Posts

UP Board Solutions for Class 12 English Prose Chapter 1 A Girl with a Basket

UP Board Solutions for Class 12 English Prose  Chapter -1 A Girl with a Basket A Girl with a Basket सम्पूर्ण पाठ का हिन्दी रूपान्तरण  LESSON at a Glance हिमालय की ओर बढ़ते हुए मैं दिल्ली को छोड़ चुका था। मुझे बरेली तक रेलगाड़ी से जाना था, और फिर कार से रानीखेत तक जो अंग्रेज सेना की पर्वतीय क्षेत्र थी और जो बर्फ से ढके 120 मील तक फैले हिमालय के सामने एक 6,000 फुट ऊँची पर्वतश्रेणी पर स्थित है। रेलगाड़ी धीमी गति से चल रही थी, और रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुक रही थी। प्रत्येक स्टेशन पर मैं अपने डिब्बे (कम्पार्टमेंट) के दरवाजे को खोल देता था और प्लेटफार्म पर घूमता था। प्लेटफार्म लोगों से ठसाठस भरे होते थे जिनमें सिख, मुसलमान, हिन्दू, सैनिक, व्यापारी, पुजारी, कुली, भिखारी, फेरीवाले होते थे। प्राय: प्रत्येक व्यक्ति नंगे पैर होता था तथा ढीले सफेद कपड़े पहने होता था। मैं कम-से-कम तीन व्यक्तियों से पूछता तब मुझे एक ऐसा व्यक्ति मिलता जो अंग्रेजी बोल सकता था। हम संसार के मामलों और उस प्रत्येक महत्त्वपूर्ण विषय पर बात करते जो उस दिन के समाचारों में होता थ